रख कर तुझे दिल के “पास” जिन्दा हूँ मैं
मत समझ कि लेकर “साँस” जिन्दा हूँ मैं
Tag: हार्ट हिंदी शायरी
पल पल दिल के पास शायरी – मेरी चाहत देखनी है तो
मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख …..
तेरी धडकने न बड़ जाये तो मेरी महोब्बत ठुकरा देना
पल पल दिल के पास शायरी – अभी तक मौजूद हैं
अभी तक मौजूद हैं इस दिल पर तेरे कदमों के निशान,
हमने तेरे बाद किसी को इस राह से गुजरने नहीं दिया…
पल पल दिल के पास शायरी – धडकनो को भी रास्ता दे दीजिए जनाब
धडकनो को भी रास्ता दे दीजिए जनाब,
आप तो सारे दिल पर कब्जा किए बैठे है
पल पल दिल के पास शायरी – इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता ….
तू दूर भी रहकर यूं दिल के पास नही होता ….
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है ….
इक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता ..
2 Lines Romantic Shayari – हमेशा के लिए रखलो ना अपने
हमेशा के लिए रखलो ना अपने पासमुझे,
कोई पूछे तो बता देना,दिल का किरायदार है!
2 Lines Romantic Shayari – सुनो..!! आँखों के पास नहीं तो
सुनो..!! आँखों के पास नहीं तो न सही…
कसम से दिल के बोहत पास हो तुम…!!!
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
हर शाम आँखोंपर, तेरा आँचल लहराये
हर रात यादोंकी बारात ले आये
मैं सांस लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा पैगाम लाती है
मेरे दिलकी धड़कन भी तेरे गीत गाती है
कल तुझको देखा था, मैंने अपने आँगन में
जैसे कह रही थी तुम, मुझे बांध लो बंधन में
यह कैसा रिश्ता है, यह कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी क्यों लगते अपने है
मैं सोच में रहता हूँ, डर डर के कहता हूँ
तुम सोचोगी क्यों इतना मैं तुमसे प्यार करू
तुम समझोगी दीवाना, मैं भी इकरार करू
दीवानोकी ये बातें, दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मजा है, परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना आ आकर ख्वाबों में