अये वक़्त मेरे सब्र का इतना इम्तेहान न ले
याद रख
मैंने जो ठोकर मारी तुझे
तो तू कभी लौट के न आ पायेगा
Tag: हिंदी शायरी २०१७
जवाब शायरी हिंदी में – जुबां तो खोल नज़र तो
जुबां तो खोल, नज़र तो मिला, जवाब तो दे..
मै तुझपे कितनी बार लुटा हूँ मुझे हिसाब तो दे…
इंकार शायरी हिंदी में – कभी खुलता ही नहीं
कभी खुलता ही नहीं साफ़ कुछ इक़रार इनकार होते है
उनकी हर बात में पहलू दोनों है
तेरे बिना शायरी हिंदी में – अधूरा है मेरा इश्क़ तेरे
अधूरा है मेरा इश्क़ तेरे नाम के बिना
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना…
सपने शायरी हिंदी में – अपनों ने इतनी उलझनों में
अपनों ने इतनी उलझनों में फंसा दिया कि
सारे सपने आहिस्ते आहिस्ते कहीं खो गए
उल्फत शायरी हिंदी में – राज़-ए-उल्फत सीने में हम लिए
राज़-ए-उल्फत, सीने में हम, लिए फ़िरते हैं वो,
बयाँ अगर कर दें तो ज़िन्दगी ही संवर जाए
मौसम शायरी हिंदी में – कोहराम मचा रखा है जनवरी
कोहराम मचा रखा है जनवरी की सर्द हवावों ने..
और एक तेरे दिल का मौसम है जो बदलने का नाम ही नही लेता!!
तेरे बिना शायरी हिंदी में – अक्सर ठहर कर देखता हूँ
अक्सर ठहर कर देखता हूँ अपने पैरों के निशान को,
वो भी अधूरे लगते है तेरे साथ के बिना..
सफ़र शायरी हिंदी में – तेरी यादों की कोई सरहद
तेरी यादों की कोई सरहद होती तो अच्छा था
खबर तो रहती….सफर तय कितना करना है
यकीन शायरी हिंदी में – मैं इस काबिल तो नही
मैं इस काबिल तो नही कि मुझे कोई अपना समझे…
पर इतना तो यकीन है,
कोई अफसोस जरूर करेगा मुझे खो देने के बाद…