Good Morning Shayari Hindi Mein – सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत

सुबह सुबह ज़िन्दगी की शुरुआत होती है;
किसी अपने से बात हो तो ख़ास होती है;
हंसकर प्यार से अपनों को गुड मोर्निंग बोलो तो;
खुशियाँ अपने आप साथ होती हैं।
सुप्रभात!

Hindi Shayari Good Morning Karne Ke Liye – कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता

कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता है;
नजरों से दूर पर यादों में पास होता है;
कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका;
पर हर मैसेज से अपनेपन का एहसास होता है।
गुड मॉर्निंग!



Hindi Good Morning Shayari – सुबह की धूप कुछ यादों

सुबह की धूप कुछ यादों के साथ आती है;
खिलते फूलों से मीठी खुशबु आती है;
हर सुबह आपको नये रास्ते दिखाती है;
सूरज की किरणें आपके जीवन को रंगीन बनाती हैं।
सुप्रभात!

Good Morning Par Hindi Shayari – जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते प्यार और ख़ुशी

जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते;
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते;
हो मुबारक आपको नया सवेरा;
कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते।
गुड मॉर्निंग!

Top Hindi Good Morning Shayari – सोचते हैं कि गुलाब भेज

सोचते हैं कि गुलाब भेज दें;
चाहते तो हैं कि सारा जहाँ भेज दें;
मैं तो जा रहा हूँ सोने;
दिल तो करता है आपकी पलकों पे एक प्यारा सा ख्वाब भेज दें।
गुड मॉर्निंग!



Best Ever Good Morning Shayari – जन्म अपने हाथ में नहीं मरना

जन्म अपने हाथ में नहीं;
मरना अपने हाथ में नहीं;
पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में होता है;
मस्ती करो मुस्कुराते रहो;
सबके दिलों में जगह बनाते रहो।
गुड मॉर्निंग!

GM Sher O Shayari – पलक झुकाकर सलाम करते हैं दिल

पलक झुकाकर सलाम करते हैं;
दिल की दुआ आपके नाम करते हैं;
कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना;
हम यह प्यार सा दिन आपके नाम करते हैं।
सुप्रभात!

Good Morning Poetry In Hindi – दिल में अपने एक अरमान

दिल में अपने एक अरमान लगाये बैठे हैं;
भीड़ में दुनिया की अपनी पहचान बनाये बैठे हैं;
ना होना कभी उदास अए मेरे दोस्त;
दिल में आपकी हंसी की आस लगाये बैठे हैं।
गुड मॉर्निंग!



Good Morning Sher O Shayari – जुदाई आपकी रुलाती रहेगी याद आपकी

जुदाई आपकी रुलाती रहेगी;
याद आपकी आती रहेगी;
पल-पल जान जाती रहेगी;
जब तक जिस्म में है जान;
मेरी हर सांस यारी निभाती रहेगी।
गुड मॉर्निंग!