Best Hindi Shayari – लाज़िमी है…तेरा बेमिसाल होना

लाज़िमी है…तेरा बेमिसाल होना…!
एक तो तुम ख्याल हो …
और ………वो भी मेरा..!!



जुदाई शायरी हिंदी में – मुझे तुम्हारी जुदाई का कोई

मुझे तुम्हारी जुदाई का कोई रंज़ नहीं…
मेरे खयाल की दुनिया में मेरे पास हो तुम



फन्नी शायरी हिंदी में – पलकों Ko झुका कर सलाम

पलकों Ko झुका कर सलाम करते हैं
दिल की हर दुआ आपके नाम करते हैं

कबूल हो तो मुस्कुरा देना,
आपकी मुस्कराहट पे,
पूरी कोलगेट कंपनी क़ुर्बान करते हैं!

हसरत शायरी हिंदी में – इन हसरतों को इतना भी

इन हसरतों को इतना भी कैद में ना रख ए-जिंदगी,..
ये दिल भी थक चुका है, इनकी जमानत कराते कराते…..



इंकार शायरी हिंदी में – तुम्हारे लबों पे इकरार है…

तुम्हारे लबों पे इकरार है…
मेरे लबों पे इनकार है…
यहीं तो सब निशानियाँ है…
शायद इसी का नाम प्यार है…