मोहब्बत न होतीं गजल कौन कहता,
किचड के फुल को कमल कौन कहता,
प्यार तो कुदरत का करिश्मा है वरना,
एक लाश के घर को ताजमहल कौन कहता!!
Tag: 4 line love sher o shayari
Hindi Shayari 4 Line Mein – उसके लिये सारी दुनिया से बगावत
उसके लिये सारी दुनिया से बगावत की थी!
याद आता है हमने भी कभी महोब्बत की थी!
उसके छोड़कर हँसते हुये घर आकर,
इतना रोये थे कि आँखों ने भी शिकायत की थी!
Hindi Shayari 4 Line Mein – मोहब्बत को मोहब्बत से मोहब्बत हो
मोहब्बत को मोहब्बत से मोहब्बत हो गयी,
मोहब्बत ही मोहब्बत पे फ़िदा हो गयी,
जब मोहब्बत को मोहब्बत की मोहब्बत न मिली तो.
मोहब्बत ही मोहब्बत पर फनाह हो गयी.
Hindi Shayari 4 Line Mein – मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने,
तेरे ही मंदिर में, तेरी ही मस्जिद में,
तेरे ही बंदे, तेरे ही सामने रोते हैं,
तुझे नहीं, किसी और को पाने के लिए.
Hindi Shayari 4 Line Mein – तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान
तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.
Hindi Shayari 4 Line Mein – ख्वाबो में मेरे आप रोज आते
ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो,
कभी दर्द, कभी खुशियाँ दे जाते हो,
कितना प्यार करते हो आप मुझ से,
सिर्फ मेरे इस सवाल का जबाब टाल जाते हो.
Hindi Shayari 4 Line Mein – नज़र को नज़र की खबर ना
नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे…!
Hindi Shayari 4 Line Mein – लिख दूं….तो लफ्ज़ तुम हो सोच लूं….तो
लिख दूं….तो लफ्ज़ तुम हो
सोच लूं….तो ख़याल तुम हो
मांग लूं….तो मन्नत तुम हो
चाह लूं….तो मुहब्बत भी….तुम ही हो..
Hindi Shayari 4 Line Mein – हमारी गलतियों से कही टूट न
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना
Hindi Shayari 4 Line Mein – तुझे छोङ दूं तुझे भूल जाँऊ, कैसी
तुझे छोङ दूं तुझे भूल जाँऊ,
कैसी बातें करते हो,.
सुरत तो फिर भी सुरत है,..
मुझे तो तेरे नाम के लोग भी अच्छे लगते है…!!