नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
Tag: aarzoo shayari hindi mein
आरज़ू शायरी हिंदी में – ज़िन्दगी की आखरी आरजू बस
ज़िन्दगी की आखरी आरजू बस यही हैं।
तू सलामत रहें दुआँ बस यही हैं।
आरज़ू शायरी हिंदी में – साक़ी मुझे भी चाहिए ….
साक़ी मुझे भी चाहिए …. इक जाम-ए-आरज़ू ….
कितने लगेंगे दाम …. ज़रा आँख तो मिला…!!
आरज़ू शायरी हिंदी में – ना खुशी की तलाश है
ना खुशी की तलाश है ना गम-ए-निजात की आरज़ू..
मै ख़ुद से ही नाराज हूँ तेरी नाराजगी के बाद..
आरज़ू शायरी हिंदी में – सर से लगा के पाँव
सर से लगा के पाँव तलक दिल हुआ हूँ मैं
याँ तक तो फ़न-ए-इश्क़ में कामिल हुआ हूँ मैं
आरज़ू शायरी हिंदी में – किसको ख्वाहिश है ख्वाब बनके
किसको ख्वाहिश है ख्वाब बनके पलकों पे सजने की,…
हम तो आरजू बनके तेरे दिल में बसना चाहते हैं ..
आरज़ू शायरी हिंदी में – साँस रूक जाये भला ही
साँस रूक जाये भला ही तेरा इन्तज़ार करते-करते
तेरे दीदार की आरज़ू हरगिज कम ना होगी
आरज़ू शायरी हिंदी में – तमन्ना है मेरी कि आपकी
तमन्ना है मेरी कि आपकी आरज़ू बन जाऊं
आपकी आँख का तारा ना सही आपकी आँख का आंसू बन जाऊं