ऐतबार शायरी हिंदी में – दुनिया में किसी से कभी

दुनिया में किसी से कभी प्यार मत करना,
अपने अनमोल आँसू इस तरह बेकार मत करना,
कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं,
फूलों पर कभी इस तरह तुम ऐतबार मत करना..

ऐतबार शायरी हिंदी में – तुम मुझे मौक़ा तो दो

तुम मुझे मौक़ा तो दो ऐतबार बनाने का ‘फ़राज़’
थक जाओगे मेरी वफ़ा के साथ चलते चलते



ऐतबार शायरी हिंदी में – नयनों से नैन मिलाकर महोब्बत

नयनों से नैन मिलाकर, महोब्बत का इजहार करूँ
बन कर ओस की बुँदे., जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी, इश्क के सफर में
थाम ले तू हाथ मेरा, मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ