उसकी जरूरत…. उसका इंतजार…..और अकेलापन..
थक कर मुस्कुरा देता हूँ……..मैं जब रो नहीं पाता……
Tag: akelapan shayari
अकेलापन शायरी हिंदी में – वो तुम्हारे नज़रिए से अकेलापन
वो तुम्हारे नज़रिए से अकेलापन हो सकता है
पर मेरे नज़रिए से देखो वो मेरा सुकून है
अकेलापन शायरी हिंदी में – ख्वाब बोये थे और अकेलापन
ख्वाब बोये थे, और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में “यारो” बहुत घाटा है..!!
अकेलापन शायरी हिंदी में – कल भी हम तेरे थे.. आज
कल भी हम तेरे थे..
आज भी हम तेरे है
बस फर्क इतना है,
पहले अपनापन था.
अब अकेलापन है,
अकेलापन शायरी हिंदी में – उफ़ अकेलापन ये कितना बढ़ गया
उफ़,
अकेलापन ये कितना बढ़ गया है
सबके मोबाइल में केवल सेल्फ़ियाँ हैं…
अकेलापन शायरी हिंदी में – इस अकेलेपन में भी कितनी
इस अकेलेपन में भी कितनी वफादारी है…..
मुझे कभी अकेला नही छोड़ता ये अकेलापन….
अकेलापन शायरी हिंदी में – उस की जुस्तजू इंतज़ार और
उस की जुस्तजू, इंतज़ार और अकेलापन
थक कर मुस्कुरा देता हूँ जब रोया नहीं जाता
अकेलापन शायरी हिंदी में – ये अकेलापन मुझे भाने लगा
ये अकेलापन मुझे भाने लगा अब
करीब जाना मुझे चौकाने लगा अब !!