
Uncertainty In Love Shayari – Sad Love Shayari – Desperately Missing Love Poetry – Na Kaid Mein Leta Hai
ना कैद में लेता है, ना रिहाई देता है,
इक शख्स हर जगह दिखाई देता है!
हिंदी शायरी – Romantic And Sad Hindi Poetry
रोमांटिक और दर्द भरी हिंदी शेर ओ शायरी संग्रह – २ लाइन शायरी, 4 लाइन शायरी और ग़ज़ल
ना कैद में लेता है, ना रिहाई देता है,
इक शख्स हर जगह दिखाई देता है!
बुला कर तुम ने महफ़िल में हमें ग़ैरों से उठवाया
हमीं ख़ुद उठ गए होते इशारा कर दिया होता…
हमारे सीने में भी खुशबू ने सिर रखा था
हमारे हाथो में भी कभी फुलो की डाली थी
तुम्हारी याद और ‘सर्दियों’ का ये मौसम,
ठिठुरते होंगे लोग..मैं तो सुलगता रहता हूँ।
ज़िन्दगी की आखरी आरजू बस यही हैं।
तू सलामत रहें दुआँ बस यही हैं।
अजीब कहानी है इश्क और मोहब्बत की,
उसे पाया ही नहीं फिर भी खोने से
डरता हूँ…
परिन्दो को मिलेगी मन्जिल यकीनन,, ये फैले हुए उनके पन्ख बोलते हैं।।
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,, जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।।
काटे नहीं कटते लम्हे इंतज़ार के,
नजरें बिछाए बैठे हैं रस्ते पे यार के,
इस से बढकर तुमको और कितना करीब लाँऊ मैं …
कि तुमको दिल में रखकर भी मेरा दिल नहीं लगता ……!!
रुका हुआ है अज़ब धुप छाँव का मौसम,
गुज़र रहा है कोई दिल से बादलों की तरह..!!