You Are Unfaithful Shayari In Hindi – ना पूछ मेरे सब्र

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक है
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक है।



You Are Unfaithful Shayari In Hindi – रात की गहराई आँखों

रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई।

You Are Unfaithful Shayari In Hindi – आप बेवफा होंगे सोचा

आप बेवफा होंगे सोचा ही नहीं था,
आप भी कभी खफा होंगे सोचा नहीं था,
जो गीत लिखे थे कभी प्यार पर तेरे,
वही गीत रुसवा होंगे सोचा ही नहीं था।



You Are Unfaithful Shayari In Hindi – दिल रो रहा है

दिल रो रहा है मगर होंठ मुस्कुरा रहे है,
उस बेवफ़ा के प्यार को हम आज भी निभा रहे है