कुछ तो मजबूरियां रही होंगी यूं कोई बेवफा नही होता,
टटोल कर देखो अपने दिल को हर फासला बेवजह नहीं होता….
Tag: faasla shayari hindi mein
फासला शायरी हिंदी में – चंद फासला जरूर रखिए हर
चंद फासला जरूर रखिए हर रिश्ते के दरमियान…
क्योंकि बदलने वाले अक्सर बेहद अजीज ही हुआ करते हैं…..!!
फासला शायरी हिंदी में – किसे भूल जाएं किसे याद
किसे भूल जाएं किसे याद रखें मुश्किल है फैसला,
दिल और दिमाग के बीच तो बहुत कम है फासला।
फासला शायरी हिंदी में – फासला भी ज़रूरी है
फासला भी ज़रूरी है
चिराग रोशन करते वक्त
तजरुबा यह हाथ आया
हाथ जल जाने के बाद.
फासला शायरी हिंदी में – कल के बारे में ज्यादा सोचना
कल के बारे में
ज्यादा सोचना अच्छा नहीं…
चाय के कप से..
लबों तक का फासला है ज़िंदगी….!!
फासला शायरी हिंदी में – फासला रख के भी क्या
फासला रख के भी क्या हासिल हुआ
आज भी उस का ही कहलाता हूँ मैं
फासला शायरी हिंदी में – हमसे आया न गया उनसे
हमसे आया न गया उनसे बुलाया न गया
फासला प्यार में दोनों से मिटाया न गया..
फासला शायरी हिंदी में – फासला नज़रों का धोखा
फासला नज़रों का धोखा है पर्दा हटा कर तो देखो ;
चमकते चाँद की चाँदनी में कभी गुनगुना कर तो देखो!
फासला शायरी हिंदी में – यूँ तो बहुत से हैं
यूँ तो बहुत से हैं रास्तें, मुझ तक पहुंचने के,
राह-ऐ-मोहब्बत से आना, फासला कम पड़ेगा…
फासला शायरी हिंदी में – छोड़ो ना ज़ख़्म और कुरेदो
छोड़ो ना ज़ख़्म और कुरेदो ना ज़िन्दगी
एक फासला ही है, जिसने हमे बाँध रखा है ।।