फन्नी शायरी हिंदी में – आप करें न करें याद

आप करें न करें याद हम को
हम आप को याद करेंगे
मोबाइल के साथ दफनाना
नेटवर्क मिलेगा तो कब्र से भी SMS बिंदास करेंगे

फन्नी शायरी हिंदी में – मिर्ज़ा ग़ालिब: हमें तो अपनों ने

मिर्ज़ा ग़ालिब:
हमें तो अपनों ने लूटा
गैरो में कहाँ दम था
अपनी कश्ती वहां डूबी
जहां पानी कम था

ग़ालिब की पत्नी:
तुम तो थे ही गधे
तुम्हारे भेजे में कहाँ दम था
वहां कश्ती लेकर गए ही क्यों
जहाँ पानी कम था!!

फन्नी शायरी हिंदी में – एक आदमी कुम्भ मेले में

एक आदमी कुम्भ मेले में प्रार्थना कर रहा था

हे प्रभु, न्याय करो…
हे प्रभु, न्याय करो…

हमेशा भाई-भाई को बिछड़ते देखा है कुम्भ में …
कभी पति-पत्नी पर भी try करो !!



फन्नी शायरी हिंदी में – रब्बा दुःख न देना मेरे

रब्बा दुःख न देना मेरे दोस्त को….
चाहे मुझे सुखो का पहाड़ देदे…
नयी साइकिल पर घूमे दोस्त मेरा….
मुझे भले ही पुरानी BMW कार देदे…

फन्नी शायरी हिंदी में – पलकों Ko झुका कर सलाम

पलकों Ko झुका कर सलाम करते हैं
दिल की हर दुआ आपके नाम करते हैं

कबूल हो तो मुस्कुरा देना,
आपकी मुस्कराहट पे,
पूरी कोलगेट कंपनी क़ुर्बान करते हैं!



फन्नी शायरी हिंदी में – जिस ने ज़ल्द बाज़ी में

जिस ने ज़ल्द बाज़ी में शादी की
उसने अपना जीवन बिगाड़ लिया।।

वाह! वाह!
वाह! वाह!

और जिसने सोच समझ कर की
उसने कौन सा तीर मार लिया।।

फन्नी शायरी हिंदी में – जली को आग कहते हैं…! बुझी

जली को आग कहते हैं…!
बुझी को राख कहते हैं…!

जिसका Missed call देखते ही इंसान घर आ जाये…!
उसे “बीवी की धाक” कहते हैं…!



फन्नी शायरी हिंदी में – अर्ज़ किया है… बेइज़्ज़ती और बीवी

अर्ज़ किया है…

बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती हैं…

गौर फरमाइयेगा…

बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती हैं…

अच्छी तभी लगती हैं जब दूसरे की होती है!!