गुरूर हुस्न पे इतना ही कर बुरा न लगे
तू सिर्फ़ हुस्न की देवी लगे खुदा न लगे
Tag: guroor shayari hindi mein
गुरूर शायरी हिंदी में – तेरे गुरूर को देखकर तेरी
तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने,
जरा हम भी तो देखें कौन चाहता है तुम्हें हमारी तरह।
गुरूर शायरी हिंदी में – कब्र की मिट्टी हाथ में
कब्र की मिट्टी हाथ में लिए सोचता हूँ ; कि
मरने के बाद गुरूर कहाँ जाता है!!
गुरूर शायरी हिंदी में – तु चल मेरे साथ आसमां
तु चल मेरे साथ आसमां तक
इस चाँद का गुरूर तोडना है
गुरूर शायरी हिंदी में – साफ़ दामन का दौर तो
साफ़ दामन का दौर तो कब का खत्म हुआ साहब…..
अब तो लोग अपने धब्बों पे गुरूर करने लगे हैं….!
गुरूर शायरी हिंदी में – “नज़रे” झुकी हैं चेहरे पे
“नज़रे” झुकी हैं चेहरे पे “नूर” है…!
जालिम की सादगी में भी कितना गुरूर है…!