भूलना शायरी हिंदी में – खूबियाँ इतनी तो नहीं हम

खूबियाँ इतनी तो नहीं हम में की किसी के दिल में घर कर जायेंगे…
पर भूलना भी आसन नहीं होगा ऐसा जरुर कुछ कर जायेंगे…!!

भूलना शायरी हिंदी में – जिन शामों में तुझे भूलना

जिन शामों में तुझे भूलना चाहें
वही रातें अज़ाब होती हैं
अपनी यादों के सिलसिले रोको
मेरी नींदे खराब होती हैं



भूलना शायरी हिंदी में – भूलना भी एक नेमत है

भूलना भी एक नेमत है खुदा की,
वरना इंसान को पागल करदे यादें



भूलना शायरी हिंदी में – इतना भी प्यार किस काम

इतना भी प्यार किस काम का,
भूलना भी चाहो तो नफरत की हद्द तक जाना पड़े !!