आँखों मे ख्वाब उतरने नही देता
वो शख्स मुझे चैन से मरने नही देता
बिछड़े तो अजब प्यार जताता है खतों मे
मिल जाए तो फिर हद से गुजरने नही देता.
Tag: hindi chain shayari
चैन शायरी हिंदी में – तुम चैन हो करारा हों
तुम चैन हो करारा हों
मेरा इश्क़ हों
मेरा प्यार हों
बरसों किया जिसका मैंने
तुम वो इंतजार हो।
चैन शायरी हिंदी में – यूँ भी उनको चैन नहीं
यूँ भी उनको चैन नहीं था यूँ भी उनको चैन नहीं,
दीवारों से झाँक रहे हैं दीवारें उठवा कर लोग !!!