इंकार शायरी हिंदी में – दीवाने है तेरे नाम के

दीवाने है तेरे नाम के
इस बात से इंकार नहीं
कैसे कहे कि तुमसे प्‍यार नही
कुछ तो कसूर है आपकी आखों का हम अकेले तो गुनहगार नहीं

इंकार शायरी हिंदी में – कुछ तो अहसास मुझे

कुछ तो अहसास मुझे भी है,
इनकार करने का दर्द तुझे भी है..!!



इंकार शायरी हिंदी में – वो शख्स जिसकी आँखों में

वो शख्स जिसकी आँखों में इंकार के सिवा कुछ भी नही,
ना जाने क्यों उसकी आँखों पे जिंदगी लुटाने को जी चाहता है।।



इंकार शायरी हिंदी में – तुम्हारे लबों पे इकरार है…

तुम्हारे लबों पे इकरार है…
मेरे लबों पे इनकार है…
यहीं तो सब निशानियाँ है…
शायद इसी का नाम प्यार है…

इंकार शायरी हिंदी में – दो बाते हो सकती हैं।

दो बाते हो सकती हैं।
सनम तेरे इनकार की।
या दुनिया से तू डरती है।
या कदर नही तुझे मेरे प्यार की।



इंकार शायरी हिंदी में – उसको चाहा पर इज़हार करना

उसको चाहा पर इज़हार करना नहीं आया;
कट गई उम्र हमें प्यार करना नहीं आया;
उसने कुछ माँगा भी तो मांगी जुदाई;
और हमें इंकार करना नहीं आया।