इंतज़ार शायरी हिंदी में – है किस्मत हमारी आसमान में

है किस्मत हमारी आसमान में चमकते …सितारे… जैसी ….
लोग अपनी तमन्ना के लिए हमारे टूटने का इंतज़ार करते हैं…

इंतज़ार शायरी हिंदी में – आसमान के तारे पूछते है

आसमान के तारे पूछते है,
क्या तुम्हे आज भी इंतज़ार है किसी के लौटने का…
दिल भी मुस्कुरा कर कहता है
मुझे तो अभी भी यकीन नही उनके चले जाने का…



इंतज़ार शायरी हिंदी में – क़त्ल हो जा या कर

क़त्ल हो जा, या कर दे
उम्मीद ख़त्म सी
इंतज़ार ज़हर सा



इंतज़ार शायरी हिंदी में – हर रात उनके इंतज़ार में

हर रात उनके इंतज़ार में गुज़री
जैसे कोई ज़िंदगी का सहारा हो गया था,
जलने लगे थे अंधेरो में चिराग़ जैसे
उनके निगाहों से इशारा हो गया था ।

इंतज़ार शायरी हिंदी में – एक नज़र है तू.दीदार के

एक नज़र है तू.दीदार के लिए
एक लम्हा है इंतज़ार के लिए
एक ख्वाब है तू जिसे मेरी आखें देखे
एक तस्वीर है तू.. बस प्यार के लिए