जवाब शायरी हिंदी में – हजार जवाबों से अच्छी है

हजार जवाबों से अच्छी है खामोशी,
ना जाने कितने सवालों की आबरू रखती है !



जवाब शायरी हिंदी में – उसने पूछा सबसे ज्यादा क्या

उसने पूछा सबसे ज्यादा क्या पसंद है तुम्हे

मैं बहुत देर तक देखता रहा उसे
बस ये सोचकर कि
खुद जवाब होकर उसने सवाल क्यूँ किया…!!