ढूंढ़ रही है वो मुझसे ख़फ़ा होने का तरीका,
सोचता हूँ थप्पड़ मारकर उसकी मुश्क़िल आसान कर दूँ..!!
Tag: hindi khafa shayari
खफा शायरी हिंदी में – हक़ हूँ में तेरा हक़
हक़ हूँ में तेरा हक़ जताया कर,
यूँ खफा होकर ना सताया कर..
खफा शायरी हिंदी में – हर एक शख्स खफा मुझसे
हर एक शख्स खफा मुझसे अंजुमन में था..
क्योंकि मेरे लब पे वही था जो मेरे मन में था..
खफा शायरी हिंदी में – वो कैसे दिवाली मनाए यारो
वो कैसे दिवाली मनाए यारो,
जिसकी फूलझड़ी खफा हो !!
खफा शायरी हिंदी में – परवाह नहीं अगर ये जमाना
परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे।
बस इतनी सी दुआ है की आप मेहरबां रहे।