इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आंखों में..,
जहां देखे तू एक नजर वहां खुशबू बिखर जाए॥….
हिंदी शायरी – Romantic And Sad Hindi Poetry
रोमांटिक और दर्द भरी हिंदी शेर ओ शायरी संग्रह – २ लाइन शायरी, 4 लाइन शायरी और ग़ज़ल
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आंखों में..,
जहां देखे तू एक नजर वहां खुशबू बिखर जाए॥….
हमारे सीने में भी खुशबू ने सिर रखा था
हमारे हाथो में भी कभी फुलो की डाली थी
सदाकत खुद-ब-खुद करती है शोहरत इस जमाने में..
कभी खुशबू भी कहती है,मुझे तुम सूंघ कर देखो……
बड़ी ही खूबसूरत शाम हुआ करती थी वो तेरे साथ की ….. !!
अब तक खुशबू नही गई, मेरी कलाई से तेरे हाथ की… !!
किनारे बैठी हूँ.. तेरी यादों के सहारे..
हर लहर इक एहसास जगाती है..
मुझे हवा से भी …तेरी ही खुशबू आती है..
शायद कायनात भी है गुलाम तुम्हारी,
तभी तो हर बदलता मौसम लिए आता है खुशबू तुम्हारी…!!!