ये शाम का तस्व्वुर, ये मयखाने का बयान…
तुम खुदा न होते तो हम ख़ुद को खुदा समझते….
Tag: hindi shaam shayari
शाम शायरी हिंदी में – शाम खाली है जाम खाली
शाम खाली है जाम खाली है,ज़िन्दगी यूँ गुज़रने वाली है,
सब लूट लिया तुमने जानेजाँ मेरा,मैने तन्हाई मगर बचा ली है
शाम शायरी हिंदी में – शाम तक सुबह की नज़रों
शाम तक सुबह की नज़रों से उतर जाते हैं,
इतने समझौतों पे जीते हैं कि मर जाते हैं…
शाम शायरी हिंदी में – सुबह होती नही शाम ढलती
सुबह होती नही शाम ढलती नही,
न ज़ाने क्या खूबी है आप मे के
आप को याद किए बिना खुशी मिलती नही…
शाम शायरी हिंदी में – तुम्हारी जुल्फ के साये में
तुम्हारी जुल्फ के साये में शाम कर लूँगा,
सफ़र इस उम्र का पल में तमाम कर लूँगा…
शाम शायरी हिंदी में – उसने पूछा कि कौनसा तोहफा
उसने पूछा कि कौनसा तोहफा है मनपसंद….?
मैंने कहा..वो शाम जो अब तक उधार है..
शाम शायरी हिंदी में – है शाम को मिलने का
है शाम को मिलने का वादा किसी का ….
उस सूरज से बोलो जल्दी डूब जाए।।
शाम शायरी हिंदी में – दर्द की शाम है आँखों
दर्द की शाम है, आँखों में नमी है,
हर सांस कह रही है, फिर तेरी कमी है.