मेरी झोली में कुछ अल्फाज
अपनी दुआओं के डाल दे ए दोस्त,
क्या पता तेरे लब हिलें और
मेरी तक़दीर संवर जाए !!
Tag: hindi taqdeer shayari
तक़दीर शायरी हिंदी में – तक़दीर का ही खेल है
तक़दीर का ही खेल है सब,
पर ख़्वाहिशें है की समझती ही नहीं..
तक़दीर शायरी हिंदी में – चुभता तो बहुत कुछ मुझको
चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह!
मगर ख़ामोश रहता हूँ, अपनी तक़दीर की तरह!
तक़दीर शायरी हिंदी में – तकोगे राह सहारों की तुम
तकोगे राह सहारों की तुम मियाँ कब तक,
क़दम उठाओ कि तक़दीर इंतिज़ार में है..!!
तक़दीर शायरी हिंदी में – तकदीरें बदल जाती हैंजब जिंदगी
तकदीरें बदल जाती हैंजब जिंदगी जीने का कोई मकसद हो.!
वर्ना जिंदगी कट जाती हे… “तक़दीर ” को इल्जाम देते देते…!!