तक़दीर शायरी हिंदी में – मेरी झोली में कुछ अल्फाज

मेरी झोली में कुछ अल्फाज
अपनी दुआओं के डाल दे ए दोस्त,
क्या पता तेरे लब हिलें और
मेरी तक़दीर संवर जाए !!

तक़दीर शायरी हिंदी में – कभी तू मिला बादशाह बन

कभी तू मिला बादशाह बन के
कभी तू मिला फकीर बन के
तेरी लीला तू ही जाने मेरे सांई
मै क्या जानू, मुझे तो तू मिला
मेरे दाता मेरी तक़दीर बन के

तक़दीर शायरी हिंदी में – अज़ीज़ भी वो है नसीब

अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है
दुनिया की भीड़ मैं करीब भी वो है
उनकी दुआओ से चलती है ज़िंदगी
क्योंकि
खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है..



तक़दीर शायरी हिंदी में – फर्क होता है खुदा और

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में..
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना..
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।।

तक़दीर शायरी हिंदी में – चुभता तो बहुत कुछ मुझको

चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह!
मगर ख़ामोश रहता हूँ, अपनी तक़दीर की तरह!



तक़दीर शायरी हिंदी में – तकदीरें बदल जाती हैंजब जिंदगी

तकदीरें बदल जाती हैंजब जिंदगी जीने का कोई मकसद हो.!
वर्ना जिंदगी कट जाती हे… “तक़दीर ” को इल्जाम देते देते…!!