राज़-ए-उल्फत, सीने में हम, लिए फ़िरते हैं वो,
बयाँ अगर कर दें तो ज़िन्दगी ही संवर जाए
Tag: hindi ulfat shayari
उल्फत शायरी हिंदी में – दिल से निकलेगी न मर
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत I
मेरी मिट्टी से भी खुशबू -ए- वतन आएगी I
उल्फत शायरी हिंदी में – ना छेड किस्सा-ए-उल्फत बडी लम्बी
ना छेड किस्सा-ए-उल्फत, बडी लम्बी कहानी है,
मैं ज़माने से नहीं हारा, किसी की बात मानी है
उल्फत शायरी हिंदी में – खुदा करे मेरी उल्फत में
खुदा करे, मेरी उल्फत में तुम कुछ यूँ उलझ जाओ
मैं तुमको दिल में भी सोचूँ तो तुम समझ जाओ…
उल्फत शायरी हिंदी में – मुझ से तू रख या
मुझ से तू रख या न रख मरासिम या इत्तफाक,
मेरी उल्फत को कह फितूर यूँ रुसवा तो न कर।
उल्फत शायरी हिंदी में – उस मुसाफ़िर ने फिर और
उस मुसाफ़िर ने फिर और कोई ठिकाना ना चाहा,
जो इक बार तेरी नज़र-ए-उल्फत में कैद हो गया !
उल्फत शायरी हिंदी में – अगर मुझसे टूटा है पैमाना
अगर मुझसे टूटा है पैमाना -ए -उल्फत,
तुम्हारी नजर क्यों झुकी जा रही है!!!
उल्फत शायरी हिंदी में – साजे-उल्फत छिड़ रहा था आसुंओं
साजे-उल्फत छिड़ रहा था आसुंओं के तार पर,
मुस्कराये हम तो उनको बदगुमानी हो गई