जिसे पूजा था हमने वो तो ख़ुदा ना हो सका
हम ही इबादत करते करते फ़क़ीर हो गये…….!!
Tag: ibadat shayari hindi mein
इबादत शायरी हिंदी में – तुमसे नहीं तेरे अंदर बैठे
तुमसे नहीं तेरे अंदर बैठे खुदा से मोहब्बत है मुझे..
तू तो बस एक ज़रिया है मेरी इबादत का…
इबादत शायरी हिंदी में – शिकवा करने गये थे और
शिकवा करने गये थे और इबादत सी हो गई,
तुझे भुलाने की जिद्द, अब तेरी आदत सी हौ गई..!!
इबादत शायरी हिंदी में – प्यार में वह पल बहुत
प्यार में वह पल बहुत खूबसूरत होता है,
जब देखना इबादत और छूना गुनाह लगता है
इबादत शायरी हिंदी में – न जाने कौनसे दौर से
न जाने कौनसे दौर से गुजर रहा हूँ,
जिंदगी से नफरत और,
मौत की इबादत कर रहा हूँ
इबादत शायरी हिंदी में – उठती है इबादत की खुशबुएँ
उठती है इबादत की खुशबुएँ क्यूँ मेरे इश्क से…?
जैसे ही मेरे होंठ ये ….. छू लेते है तेरे नाम को…!!
इबादत शायरी हिंदी में – मेरी इबादतों को ऐसे कर
मेरी इबादतों को ऐसे कर कबूल ऐ मेरे खुदा,
के सजदे में मैं झुकूं तो मुझसे जुड़े हर रिश्ते की जिंदगी संवर जाए..!!
इबादत शायरी हिंदी में – खुदा भी हैरान है देखकर
खुदा भी हैरान है देखकर इबादत मेरी,
कहता है की मैं पाँच वक्त और वो हर वक्त ??
इबादत शायरी हिंदी में – खोने की दहशत और पाने
खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,
तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती.