खुशी शायरी हिंदी में – ख़ुशी उनको नही मिलती जो

ख़ुशी उनको नही मिलती जो अपनी शर्तों पे
ज़िन्दगी जिया करते हैं

ख़ुशी उनको मिलती है जो दूसरों की ख़ुशी के
लिए अपनी शर्ते बदल लिया करते हैं

खुशी शायरी हिंदी में – लाई हयात आए क़ज़ा ले

लाई हयात आए, क़ज़ा ले चली चले,
अपनी ख़ुशी न आए, न अपनी ख़ुशी चले



खुशी शायरी हिंदी में – ख़ुशी की आँख में आँसू

ख़ुशी की आँख में आँसू की भी जगह रखना,
बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते



खुशी शायरी हिंदी में – बड़े घरो मे रही है

बड़े घरो मे रही है बहुत ज़माने तक
ख़ुशी का ‘जी’ नही लगता ग़रीब ख़ाने मे