मोहब्बत न होतीं गजल कौन कहता,
किचड के फुल को कमल कौन कहता,
प्यार तो कुदरत का करिश्मा है वरना,
एक लाश के घर को ताजमहल कौन कहता!!
Tag: mohabbat shayari for gf
Hindi Shayari 4 Line Mein – उसके लिये सारी दुनिया से बगावत
उसके लिये सारी दुनिया से बगावत की थी!
याद आता है हमने भी कभी महोब्बत की थी!
उसके छोड़कर हँसते हुये घर आकर,
इतना रोये थे कि आँखों ने भी शिकायत की थी!
Hindi Shayari 4 Line Mein – मोहब्बत को मोहब्बत से मोहब्बत हो
मोहब्बत को मोहब्बत से मोहब्बत हो गयी,
मोहब्बत ही मोहब्बत पे फ़िदा हो गयी,
जब मोहब्बत को मोहब्बत की मोहब्बत न मिली तो.
मोहब्बत ही मोहब्बत पर फनाह हो गयी.
Hindi Shayari 4 Line Mein – मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने,
तेरे ही मंदिर में, तेरी ही मस्जिद में,
तेरे ही बंदे, तेरे ही सामने रोते हैं,
तुझे नहीं, किसी और को पाने के लिए.