मुस्कुराहट शायरी हिंदी में – मैं जीने की तमन्ना लेके

मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ रोज़ उसके पास,
वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से, मेरा क़त्ल कर जाती हैं !!



मुस्कुराहट शायरी हिंदी में – थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे

थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे मुझे ऐ जिन्दगी…
कुछ “अपने” आ रहे हैं, मिलने की रस्म अदा करनी है…!

मुस्कुराहट शायरी हिंदी में – एक मुस्कुराहट ही तो चाहते

एक मुस्कुराहट ही तो चाहते है तुम्हारे लबों पर,
यकीन मानो और कोई लालच नहीं तुम्हारी तारीफ करने का !!

मुस्कुराहट शायरी हिंदी में – ये जो मुस्कुराहट का लिबास

ये जो मुस्कुराहट का लिबास पहना है मैंने,
दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है मैंने



मुस्कुराहट शायरी हिंदी में – मुझ से ज़्यादा इस महफ़िल

मुझ से ज़्यादा इस महफ़िल में बेइमान नहीं कोई,
हर मिलने वाले को अपनी मुस्कुराहट से गुमराह किया
है मैने।

मुस्कुराहट शायरी हिंदी में – बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट..

बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट.. पर तुम मुस्कुराते कम हो,
सोचती हूँ देखती ही रहू तुम्हे पर तुम नज़र आते ही कम हो!

मुस्कुराहट शायरी हिंदी में – मुझे इतनी फुर्सत कहाँ कि

मुझे इतनी फुर्सत कहाँ कि मैं तक़दीर का लिखा देखूं,
दोस्तों की मुस्कुराहट देख समझ जाता हूँ कि मेरी तक़दीर बुलंद है.



मुस्कुराहट शायरी हिंदी में – दिल मैं दर्द हो तो

दिल मैं दर्द हो तो होंठों पर मुस्कुराहट प्यारी नहीं लाते
जो हैं वही दिखते हैं हम अपने किरदार मैं अदाकारी नहीं लाते !!!