सुना है तुम्हारी एक निगाह से कत्ल होते हैं लोग..
एक नज़र हमको भी देख लो.. ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती..!
Tag: nazar shayari hindi mein
नज़र शायरी हिंदी में – खूबसूरती भी अजीब बला है
खूबसूरती भी अजीब बला है,
जिसने भी नज़र डाली बुरी नज़र डाली |
नज़र शायरी हिंदी में – ये नाज़ो -हुस्न तो देखो
ये नाज़ो -हुस्न तो देखो कि दिल को तड़पाकर,
नज़र मिलाते नहीं, मुस्कुराये जाते हैं….!!
नज़र शायरी हिंदी में – हर वो पत्थर जिसकी ठोकर
हर वो पत्थर जिसकी ठोकर करे आगाह,
मुझे दर्द दे भी तो भी हमदर्द नज़र आता है !
नज़र शायरी हिंदी में – उसूलों पर जहां आंच आये
उसूलों पर जहां आंच आये, टकराना ज़रूरी है..
जो जिन्दा हो, तो फ़िर जिंदा नज़र आना ज़रूरी है !
नज़र शायरी हिंदी में – आँखें बोलने को बेताब और
आँखें बोलने को बेताब, और होंठ मुस्कुराने को।
ज़ुल्फें चेहरा छुपाये रहती है, बुरी नज़र से बचाने को।
नज़र शायरी हिंदी में – मेरा आईऩा भी अब मेरी
मेरा आईऩा भी अब मेरी तरह पागल है,
आईना देखने जाऊं तो नज़र तू आए !!
नज़र शायरी हिंदी में – नज़र जो कोई भी तुझ
नज़र जो कोई भी तुझ
सा हसीं नहीं आता
किसी को क्या मुझे
ख़ुद भी यक़ीं नहीं आता..!!