नज़र शायरी हिंदी में – ये नाज़ो -हुस्न तो देखो

ये नाज़ो -हुस्न तो देखो कि दिल को तड़पाकर,
नज़र मिलाते नहीं, मुस्कुराये जाते हैं….!!



नज़र शायरी हिंदी में – आँखें बोलने को बेताब और

आँखें बोलने को बेताब, और होंठ मुस्कुराने को।
ज़ुल्फें चेहरा छुपाये रहती है, बुरी नज़र से बचाने को।



नज़र शायरी हिंदी में – आईने में खड़ा शख्स तुझे

आईने में खड़ा शख्स तुझे अच्छे से जानता है,
तू लाख भला बन जा किसी और की नज़र में.