I Love You Shayari In Hindi – जज़्बात बहक जाते हैं

जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं,
अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं,
मिल जाते हैं आँखों से आँखें, हाथों से हाथ,
दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं।

I Love You Shayari In Hindi – जाती नहीं आँखों से

जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी;
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी;
तेरे जाने के बाद किया है यह महसूस हमने;
और भी ज्यादा है हमें ज़रूरत तेरी।

I Love You Shayari In Hindi – अपनी हर आरज़ू में, अपनी

अपनी हर आरज़ू में,
अपनी हर दुआ में आपकी ख़ुशी मांगते हैं,
जब सोचते हैं क्या तोहफा मांगें आपसे,
तो आपसे उमर भर कि आपकी महोब्बत मांगते हैं



I Love You Shayari In Hindi – एक आरज़ू सी दिल

एक आरज़ू सी दिल में अक्सर छुपाये फिरता हूँ
प्यार करता हूँ तुझसे पर कहने से डरता हूँ
कही नाराज़ न हो जाओ मेरी गुस्ताखी से तुम
इसलिए खामोश रहके भी तेरी धडकनों को सुना करता हूँ …!



I Love You Shayari In Hindi – मुझको समझाया ना करो

मुझको समझाया ना करो अब तो हो चुकी,
मुहब्बत मशवरा होती तो तुमसे पूछ के करते…