Very Heart Touching Hindi Sad Shayari In Four Lines – Dard Bhari Shayari 4 Lines

जिंदगी है नादान इसीलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द है सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दूँ जमाने से दास्तान अपनी,
उसमें आएगा तेरा नाम इसलिये चुप हूँ

Hindi Shayari 4 Line Mein – तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान

तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.

Hindi Shayari 4 Line Mein – ख्वाबो में मेरे आप रोज आते

ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो,
कभी दर्द, कभी खुशियाँ दे जाते हो,
कितना प्यार करते हो आप मुझ से,
सिर्फ मेरे इस सवाल का जबाब टाल जाते हो.



Hindi Shayari 4 Line Mein – हमारी गलतियों से कही टूट न

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना



Hindi Shayari 4 Line Mein – “हम अपने पर गुरुर नहीं करते, याद

“हम अपने पर गुरुर नहीं करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते.
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले,
तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते.”

Hindi Shayari 4 Line Mein – उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती

उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं..