ख़ुदगर्ज़ बना देती है तलब की शिद्दत भी,
प्यासे को कोई दूसरा प्यासा नहीं लगता…
Tag: shiddat shayari hindi mein
शिद्दत शायरी हिंदी में – मेरे नजदीक आ के देख
मेरे नजदीक आ के देख मेरे अहेसास की शिद्दत,
मेरा दिल कितना धड़कता है सिर्फ तेरे नाम के साथ !!
शिद्दत शायरी हिंदी में – हक़ीक़तों ने रखा है जगा
हक़ीक़तों ने रखा है जगा कर हमें..
ख़्वाबों में वो शिद्दत न रही..!!
शिद्दत शायरी हिंदी में – ख्वाहिशें तभी मुक़म्मल होती है
ख्वाहिशें तभी मुक़म्मल होती है,
जब तलब भी शिद्दत से भरी हो!!
शिद्दत शायरी हिंदी में – याद महबूब की और शिद्दत
याद महबूब की और शिद्दत सर्दी की,
देखते हैं अब हमे कौन बीमार करता हैं🚸😭…!!
शिद्दत शायरी हिंदी में – शिद्दत मुहब्बत की कम हो
शिद्दत मुहब्बत की कम हो रही है शायद…..
आजकल मुझे भी रातों को नींद आने लगी है
शिद्दत शायरी हिंदी में – ज़ख्म देकर ना पूछा करो
ज़ख्म देकर ना पूछा करो दर्द की शिद्दत..
दर्द तो दर्द होता है, थोड़ा क्या और ज़्यादा क्या..
शिद्दत शायरी हिंदी में – यह जानता हूं मैं भी
यह जानता हूं मैं भी के पा नहीं सकता तुमको,
तू मेरी शिद्दत देख मेरी जुनून की इंतहा देख