तकलीफ शायरी हिंदी में – कीमत बता तू मुझेसजा-ए-मोहब्बत से

कीमत बता तू मुझे,सजा-ए-मोहब्बत से रिहाई की….
बहुत तकलीफ होती है तेरी यादों की सलाखों में…..



तकलीफ शायरी हिंदी में – मौत सिर्फ नामसे बदनाम है

मौत सिर्फ नामसे बदनाम है,
वरना तकलीफ़ तो जिंदगी ही ज्यादा देती है.
और बीवी बी सिर्फ नाम से बदनाम है
वरना तकलीफ़ में सिर्फ वही साथ देती है….



तकलीफ शायरी हिंदी में – एय मेरी जिन्दगी यूँ मुझसे

एय मेरी जिन्दगी यूँ मुझसे दगा ना कर,
उसे भुला कर जिन्दा रहू दुआ ना कर,
कोई उसे देखता हैं तो होती हैं तकलीफ,
एय हवा तू भी उसे छुवा ना कर …..”



तकलीफ शायरी हिंदी में – पत्थरों से प्यार किया नादान

पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योकि इंसान थे हम….,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं,
कभी उसी शख्स की जान थे हम…..