मुस्कुराने के अब बहाने नहीं ढूँढने पड़ते,
तेरा नाम लेता हूँ ये तमन्ना भी पूरी हो जाती हैं
Tag: tamanna shayari
तमन्ना शायरी हिंदी में – तमन्ना थी की वो भी
तमन्ना थी की वो भी मुझे मेरी तरह चाहे….
.
.
.
पर तमन्ना थी इसलिये तमन्ना ही रह गयी ….
तमन्ना शायरी हिंदी में – कोई सुलह करा दे ज़िन्दगी
कोई सुलह करा दे ज़िन्दगी की उलझनों से,
बड़ी तमन्ना है अब मुस्कुराने की.
तमन्ना शायरी हिंदी में – हम चराग-ए-तमन्ना जलाते रहे..
हम चराग-ए-तमन्ना जलाते रहे..
वो चराग-ए-तमन्ना बुझाते रहे
तमन्ना शायरी हिंदी में – तुम्हारी मुस्कान से शुरू हुई
तुम्हारी मुस्कान से शुरू हुई थी हमारी कहानी,
सदा मुस्कुराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी
तमन्ना शायरी हिंदी में – आरज़ू अरमान इश्क़ तमन्ना वफ़ा
आरज़ू, अरमान, इश्क़, तमन्ना, वफ़ा, मोहब्बत,
चीज़ें तो अच्छी है पर दाम बहुत है