तमन्ना शायरी हिंदी में – पलकों में कैद रहने दो

पलकों में कैद रहने दो सपनो को,
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है,
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है,
की हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है.

तमन्ना शायरी हिंदी में – तमन्ना थी की वो भी

तमन्ना थी की वो भी मुझे मेरी तरह चाहे….
.
.
.

पर तमन्ना थी इसलिये तमन्ना ही रह गयी ….



तमन्ना शायरी हिंदी में – तुम्हारी मुस्कान से शुरू हुई

तुम्हारी मुस्कान से शुरू हुई थी हमारी कहानी,
सदा मुस्कुराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी



तमन्ना शायरी हिंदी में – फूट निकली तो कई शहर

फूट निकली तो कई शहर ए तमन्ना डूबे
एक कतरे को तरसती हुई बंजर आंखें



तमन्ना शायरी हिंदी में – यादो में न ढूंढो हमे

यादो में न ढूंढो हमे,
मन में हम बस जायेंगे.
तमन्ना हो अगर मिलने की,
तो हाथ रखो दिल पर.
हम धड़कनों में मिल जायेंगे.