तेरे बिना शायरी हिंदी में – इतनी सी बात पे दिल

इतनी सी बात पे दिल की धड़कन रुक गई फ़राज़
एक पल जो तसव्वुर किया तेरे बिना जीने का



तेरे बिना शायरी हिंदी में – तेरा मेरा रिश्ता है कैसा

तेरा मेरा रिश्ता है कैसा
इक पल दूर गंवारा नही
तेरे लिए हर रोज है जीते
तुझको दिया मेरा वक्त सभी
कोई लम्हा मेरा न हो तेरे बिना
हर सास पे नाम तेरा

तेरे बिना शायरी हिंदी में – बात ये नही है कि

बात ये नही है कि तेरे बिना जी नही सकते,
बात ये है कि तेरे बिना जीना नही चाहते



तेरे बिना शायरी हिंदी में – इतनी मतलबी हो गई हैं

इतनी मतलबी हो गई हैं मेरी आँखें..
कि इसे तेरे दीदार के बिना दुनिया अच्छी नहीं लगती.!!