तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.
Tag: very romantic hindi font shayari
Hindi Shayari 4 Line Mein – ख्वाबो में मेरे आप रोज आते
ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो,
कभी दर्द, कभी खुशियाँ दे जाते हो,
कितना प्यार करते हो आप मुझ से,
सिर्फ मेरे इस सवाल का जबाब टाल जाते हो.
Hindi Shayari 4 Line Mein – नज़र को नज़र की खबर ना
नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे…!
Hindi Shayari 4 Line Mein – लिख दूं….तो लफ्ज़ तुम हो सोच लूं….तो
लिख दूं….तो लफ्ज़ तुम हो
सोच लूं….तो ख़याल तुम हो
मांग लूं….तो मन्नत तुम हो
चाह लूं….तो मुहब्बत भी….तुम ही हो..
Hindi Shayari 4 Line Mein – हमारी गलतियों से कही टूट न
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना
Hindi Shayari 4 Line Mein – तुझे छोङ दूं तुझे भूल जाँऊ, कैसी
तुझे छोङ दूं तुझे भूल जाँऊ,
कैसी बातें करते हो,.
सुरत तो फिर भी सुरत है,..
मुझे तो तेरे नाम के लोग भी अच्छे लगते है…!!
Hindi Shayari 4 Line Mein – उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं..
Hindi Shayari 4 Line Mein – “हम अपने पर गुरुर नहीं करते, याद
“हम अपने पर गुरुर नहीं करते,
याद करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते.
मगर जब एक बार किसी को दोस्त बना ले,
तो उससे अपने दिल से दूर नहीं करते.”
Hindi Shayari 4 Line Mein – तुम आये तो लगा हर खुशी
तुम आये तो लगा हर खुशी आ गई,
यू लगा जैसे ज़िन्दगी आ गई…
था जिस घड़ी का मुझे कब से इंतज़ार
अचानक वो मेरे करीब आ गई …
Hindi Shayari 4 Line Mein – यह आरजू नहीं कि किसी को
यह आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हम,
न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम,
जिसको जितना याद करते हैं,
उसे भी उतना याद आयें हम.