मेरी यादों से अगर बच निकलो तो वादा है मेरा तुम से,
मैं खुद दुनिया से कह दूँगा कमी मेरी वफ़ा में थी
Tag: wada shayari
वादा शायरी हिंदी में – कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे
तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं
वादा नही करता…….. ।।
वादा शायरी हिंदी में – दस्तक की उम्मीद पे यारों
दस्तक की उम्मीद पे यारों कब तक जीते हम,
कल का वादा करने वाले मिलने आये बरसों बाद
वादा शायरी हिंदी में – है शाम को मिलने का
है शाम को मिलने का वादा किसी का ….
उस सूरज से बोलो जल्दी डूब जाए।।
वादा शायरी हिंदी में – ए खुदा मुसीबत में डाल
ए खुदा, मुसीबत में डाल दे मुझे…
किसी ने बुरे वक्त में साथ आने का वादा किया है..!