
Tehzeeb Hafi Shayari In Hindi – Tehzeeb Hafi Poetry Wallpapers
मेरे नाम से क्या मतलब है तुम्हें मिट जाएगा या रह जाता है
जब तुम ने ही साथ नहीं रहना फिर पीछे क्या रह जाता है
मेरे पास आने तक और किसी की याद उसे खा जाती है
वो मुझ तक कम ही पहुँचता है किसी और जगह रह जाता है
Tehzeeb Hafi Shayari Picture In Hindi
MUSKURAHAT SHAYARI IN HINDI – BEST 34 ROMANTIC LOVE SMILE POETRY
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

मैं उस से ये तो नहीं कह रहा जुदा न करे
मगर वो कर नहीं सकता तो फिर कहा न करे
वो जैसे छोड़ गया था मुझे उसे भी कभी
ख़ुदा करे कि कोई छोड़ दे ख़ुदा न करे
Tehzeeb Hafi Shayari Picture In Hindi
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

ये दुक्ख अलग है कि उससे मैं दूर हो रहा हूँ
ये ग़म जुदा है वो ख़ुद मुझे दूर कर रहा है
तेरे बिछड़ने पर लिख रहा हूँ मैं ताज़ा ग़ज़लें
ये तेरा ग़म है जो मुझको मशहूर कर रहा है
Tehzeeb Hafi Shayari Picture In Hindi
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

ये मैंने कब कहा कि मेरे हक़ में फ़ैसला करे
अगर वो मुझ से ख़ुश नहीं है तो मुझे जुदा करे
मैं उसके साथ जिस तरह गुज़ारता हूँ ज़िंदगी
उसे तो चाहिए कि मेरा शुक्रिया अदा करे
ZUBAIR ALI TABISH KI CHUNINDA SHAYARI, QUOTES, POETRY, STATUS AND WALLPAPERS
Tehzeeb Hafi Poetry Picture In Hindi
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

रात को दीप की लो कम नहीं रखी जाती
धुंध में रोशनी मध्यम नहीं रखी जाती
कैसे दरिया की हिफाजत तेरे जिम्मे ठहराऊ
तुझ से इक आंख अगर नम नहीं रखी जाती
Tehzeeb Hafi Poetry Picture In Hindi
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

हम तुम्हारे ग़म से बाहर आ गए
हिज्र से बचने के मंतर आ गए
मैं ने तुम को अंदर आने का कहा
तुम तो मेरे दिल के अंदर आ गए
Tehzeeb Hafi Poetry Picture In Hindi
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

इस एक डर से ख़्वाब देखता नहीं
जो देखता हूँ मैं वो भूलता नहीं
मैं इन दिनों हूँ ख़ुद से इतना बे-ख़बर
मैं बुझ चुका हूँ और मुझे पता नहीं
Bal Diwas Shayari, Children Day Par Shayari, Children Day Shayari, Bal Diwas Par Shayari
Tehzeeb Hafi Ki Shayari Wallpaper Hindi Mein
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

कोई समंदर, कोई नदी होती कोई दरिया होता
हम जितने प्यासे थे हमारा एक गिलास से क्या होता
ताने देने से और हम पे शक करने से बेहतर था
गले लगा के तुमने हिजरत का दुख बाट लिया होता
Tehzeeb Hafi Ki Shayari Wallpaper Hindi Mein
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

मैं ज़िन्दगी में आज पहली बार घर नहीं गया
मगर तमाम रात दिल से माँ का डर नहीं गया
बस एक दुःख जो मेरे दिल से उम्र भर न जायेगा
उसको किसी के साथ देख कर मैं मर नहीं गया
Tehzeeb Hafi Ki Shayari Wallpaper Hindi Mein
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

थोड़ा लिखा और ज़्यादा छोड़ दिया
आने वालों के लिए रस्ता छोड़ दिया
तुम क्या जानो उस दरिया पर क्या गुज़री
तुमने तो बस पानी भरना छोड़ दिया
Tehzeeb Hafi Ki Shayari Wallpaper Hindi Mein
GULZAR SAAB KI CHUNINDA SHAYARI, QUOTES, POETRY, STATUS AND WALLPAPERS
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
वो भी ख़ुश था उसने दिल देकर दिल माँगा है
मैं भी ख़ुश हूँ मैंने पत्थर से पत्थर बदला
मैंने कहा क्या मेरी ख़ातिर ख़ुद को बदलोगे
और फिर उसने नज़रें बदलीं और नंबर बदला
Behatreen Sher O Shayari By Tehzeeb Hafi In Hindi
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
सब परिंदों से प्यार लूँगा मैं
पेड़ का रूप धार लूँगा मैं
तू निशाने पे आ भी जाए अगर
कौन सा तीर मार लूँगा मैं
Behatreen Sher O Shayari By Tehzeeb Hafi In Hindi
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
एक और शख़्स छोड़कर चला गया तो क्या हुआ
हमारे साथ कौन सा ये पहली मर्तबा हुआ।
मेरे खिलाफ दुश्मनों की सफ़ में है वो और मैं
बहुत बुरा लगूँगा उस पर तीर खींचता हुआ।
Behatreen Sher O Shayari By Tehzeeb Hafi In Hindi
35 SELECTED HUSN SHAYARI HINDI MEIN – तेरे हुस्न की क्या तारीफ़ करू शायरी – हुस्न शायरी कलेक्शन
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
तेरी कैद से मै युही रिहा नही हो रहा
मेरी जिंदगी तेरा हक़ अदा नही हो रहा
मेरा मौसमो से तो फिर गिला ही फिजूल है
तुझे छू कर भी अगर मैं हरा नही हो रहा
Behatreen Sher By Tehzeeb Hafi In Hindi
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
यूँ नहीं है कि फकत मैं ही उसे चाहता हूँ
जो भी उस पेड़ की छाव में गया बैठ गया
अपना लड़ना भी मुहब्बत है तुम्हे इल्म नहीं
चीखती तुम रही और मेरा गला बैठ गया
Behatreen Sher By Tehzeeb Hafi In Hindi
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
इतना मीठा था वो गुस्से भरा लहजा मत पूछ
उसने जिस जिस को भी जाने को कहा बैठ गया
उसकी मर्जी वो जिसे पास बिठा ले अपने
इस पे क्या लड़ना फलां मेरी जगह बैठ गया
Tehzeeb Hafi Shayari Status In Hindi
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
तेरे लगाये हुए ज़ख्म क्यूँ नही भरते
मेरे लगाये हुए पेड़ सूख जाते हैं
Tehzeeb Hafi Shayari Status In Hindi
50+ BACHPAN SHAYARI HINDI MEIN – CHILDREN POETRY QUOTES STATUS SUVICHAR ON CHILD LOVE KIDS
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
तू तो बीनाई है मेरी तेरे अलावा मुझे कुछ भी दिखता नहीं
मैंने तुझको अगर तेरे घर पे उतारा तो मैं कैसे घर जाऊँगा
Tehzeeb Hafi Shayari Status In Hindi
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
मुझसे मत पूछो के उस शख़्स में क्या अच्छा है
अच्छे अच्छों से मुझे मेरा बुरा अच्छा है
Tehzeeb Hafi Poetry Caption In Hindi
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
तुझे ये सड़कें मेरे तवस्सुत से जानती हैं
तुझे हमेशा ये सब इशारे खुले मिलेंगे
हमें बदन और नसीब दोनों सवारने हैं
हम उसके माथे का प्यार लेके गले मिलेंगे
Tehzeeb Hafi Poetry Caption In Hindi
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
ये किस तरह का ताल्लुख है आपका मेरे साथ
मुझे ही छोड़ कर जाने का मशवरा मेरे साथ
Tehzeeb Hafi Poetry Caption In Hindi
CHAI SHAYARI HINDI MEIN – NEW CHAI POETRY 2022 – LATEST HINDI SHAYARI ON TEA
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
एक इधर मैं हूँ के घर वालों से नाराज़गी है
एक उधर तू है के गैरों का कहाँ मानता है
मैं तुझे अपना समझकर ही तो कुछ कहता हूँ
यार तू भी मेरी बातों का बुरा मानता है
Tehzeeb Hafi Ki Ghazal Shayari Hindi Font Mein
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
मैं उससे ये तो नहीं कह रहा जुदा ना करे
मगर वो कर नहीं सकता तो फिर कहा ना करे
वो जैसे छोड़ गया था मुझे उसे भी कभी
खुदा करे के कोई छोड़ दे खुदा ना करे
Tehzeeb Hafi Ki Ghazal Shayari Hindi Font Mein
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
लबों से लफ्ज़ झड़े आँख से नमी निकले
किसी तरह तो मेरे दिल से बेदिली निकले
मैं चाहता हूँ परिंदे रिहा किये जाए
मैं चाहता हूँ तेरे होंठ से हंसी निकले
Tehzeeb Hafi Ki Ghazal Shayari Hindi Font Mein
तोहफ़ा शायरी हिंदी में – BEST 25 TOHFA SHER O SHAYARI – ROMANTIC SAD LOVE GIFT SHAYARI
=-=-=-=-=-=-==-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
उसके चाहने वालों का आज उसकी गली में धरना है
यहीं पे रुक जाओ तो ठीक है आगे जाके मरना है
रूह किसी को सौंप आये हो तो ये जिस्म भी ले जाओ
वैसे भी मैंने इस खाली बोतल का क्या करना है